नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL17) को लेकर प्लेयर ऑक्शन की प्रक्रिया का आयोजन 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी फ्रेंचाइजियों की नजरें कुछ अहम खिलाड़ियों पर जरूर रहने वाली हैं, जो उनके लिए मैच विनर की भूमिका को अदा कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र भी भारतीय हालात में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से किसी भी टीम के लिए एक उपयोगी खिलाड़ी साबित होते दिखते हैं।
रचिन ने ईएसपीएन क्रिकइंफों को दिए अपने बयान में आईपीएल ऑक्शन को लेकर कहा कि चाहे ये शोर हो या जो रिपोर्ट किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इस समय जो महत्वपूर्ण है और जो आपके ये लिए मायने रखता है वह ये कि आपके सामने कौन सी सीरीज है। आईपीएल में अभी काफी समय है। ऑक्शन में इस बात की कोई गारंटी नहीं कि मुझे कोई टीम चुनेगी। जीवन और क्रिकेट में कोई गारंटी नहीं। मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान देता हूं जो इस समय मेरे सामने हैं।
वर्ल्ड कप के बाद लोग अधिक पहचानने लगे
रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले के दम पर कई नए कीर्तिमान बनाने का भी काम किया। वहीं इस मेगा इवेंट के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया इसको लेकर रचिन ने बताया कि मैं ये नहीं कहना चाहूंगा कि मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया। मैं अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ पहले की तरह ही खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। हां अब लोग मुझे अधिक पहचानने लगे हैं और वह फोटो और ऑटोग्राफ के लिए कहते हैं। मैं अब ऑनलाइन भी अधिक रहने लगा हूं। मुझे लगता है कि ऐसा सभी के साथ होता है, जब वह कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
– एजेंसी