IPL17 ऑक्शन में इस बात की कोई गारंटी नहीं कि मुझे कोई टीम चुनेगी- रचिन रवींद्र

SPORTS

रचिन ने ईएसपीएन क्रिकइंफों को दिए अपने बयान में आईपीएल ऑक्शन को लेकर कहा कि चाहे ये शोर हो या जो रिपोर्ट किया जा रहा है। मुझे लगता है कि इस समय जो महत्वपूर्ण है और जो आपके ये लिए मायने रखता है वह ये कि आपके सामने कौन सी सीरीज है। आईपीएल में अभी काफी समय है। ऑक्शन में इस बात की कोई गारंटी नहीं कि मुझे कोई टीम चुनेगी। जीवन और क्रिकेट में कोई गारंटी नहीं। मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान देता हूं जो इस समय मेरे सामने हैं।

वर्ल्ड कप के बाद लोग अधिक पहचानने लगे

रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने बल्ले के दम पर कई नए कीर्तिमान बनाने का भी काम किया। वहीं इस मेगा इवेंट के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया इसको लेकर रचिन ने बताया कि मैं ये नहीं कहना चाहूंगा कि मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया। मैं अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ पहले की तरह ही खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं। हां अब लोग मुझे अधिक पहचानने लगे हैं और वह फोटो और ऑटोग्राफ के लिए कहते हैं। मैं अब ऑनलाइन भी अधिक रहने लगा हूं। मुझे लगता है कि ऐसा सभी के साथ होता है, जब वह कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.