मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की विश्वप्रसिद्ध लठामार होली का बहुत ही धूमधाम, भव्यता के साथ में अभूतपूर्व आयोजन हुआ। केशव वाटिका के पवित्र लीलामंच पर फाग महोत्सव में गाये जाने वाले लोकगीत, भजन, रसिया, छन्द आदि का बहुत ही दिव्य प्रस्तुतीकरण किया गया। केशव वाटिका के विशाल प्रांगण में उपस्थित बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुजन प्रिया – प्रियतम की इस अलौकिक लीला के दर्शन कर अभिभूत होकर नृत्य कर रहे थे। ब्रज चौरासी कोस में होली के अवसर पर जिन परंपराओं का पालन किया जाता है उन सभी का दर्शन भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र जन्मभूमि पर करना स्वयं में ही एक अलौकिक अनुभूति है।
सुप्रसिद्ध लठामार होली कार्यक्रम का समापन जन्मस्थान प्रांगण में फूलों की होली के मध्य रसिया गायन एवं लठ और ढाल के साथ परस्पर होली खेलते ग्राम रावल एवं श्रीकृष्ण संकीर्तन मण्डल के हुरियारे-हुरियारिनों को देखकर प्रिया-प्रियतम की प्रिय होली लीला सजीव एवं साकार हो उठी।
इस अवसर विशिष्ट रूप से सुगन्धित द्रव्य, पुष्पार्क एवं वानस्पति रंग का छिड़काव भी श्रद्धालुओं पर किया गया। लठामार होली कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगदीश ब्रजवासी और शालिनी शर्मा ने ब्रज के परंपरागत लोकगीत का बहुत ही सुन्दर गायन, दिनेश मिश्रा के संगीत की मधुर ध्वनि के साथ कर श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। शालिनी शर्मा के ग्रुप द्वारा प्रस्तुत होली के विभिन्न विशेष नृत्य का दर्शन कर श्रद्धालुजन आनन्दित हो उठे। रमेश पाल ग्रुप का चांचरिया नृत्य, राजेश शर्मा ग्रुप ने भी इस अवसर पर अपनी सुन्दर प्रस्तुति दीं।
कार्यक्रम के आरम्भ में विशेष रूप से पधारे ब्रजविभूति संत कार्ष्णि गुरूशरणानन्दजी महाराज ने मंच पर विराजमान युगल सरकार श्रीराधाकृष्ण के स्वरूप की आरती की। कार्ष्णि गुरूषरणानन्द जी महाराज का स्वागत संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, लठामार होली समिति के किशोर भरतिया, नन्दकिशोर अग्रवाल, एवं अनिलभाई ड्रेसवाले आदि ने किया।
जन्मभूमि के लीलामंच पर हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने हेतु महिला श्रद्धालुओं के बैठने की विशेष व्यवस्था श्रीकृष्ण जन्मस्थान संस्थान प्रबंधन द्वारा की गई। कार्यक्रम को भव्य एवं मर्यादित रूप से संपन्न कराने के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा, सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी एवं जय श्रीकृष्ण लठामार होली समिति के
पदाधिकारी किशोर भरतिया, नन्दकिशोर अग्रवाल, अनिलभाई ड्रेसवाले, पंकज अग्रवाल, राजीव गुप्ता आदि अन्य सदस्य निरन्तर व्यवस्थाओं में जुटे रहे तथा पुलिस-प्रशासन का विशेष सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।