आगरा: ताजनगरी आगरा के सबसे नामी श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर के पास दरेशी नंबर 1 से मंदिर के प्रवेश फाटक के पास बना एक मात्र टॉयलेट इस समय अपने बदहाल हालात को खुद ही बता रहा है ।
बड़े जोर शोर के साथ इसका उद्घाटन हुआ था महिला टॉयलेट , पुरूष टॉयलेट अलग अलग बनाये गए थे शिलालेख पर जन प्रतिनिधियों के नाम भी लिखे गए मगर आज हालात ये है कि महिला क्या पुरूष भी इस टॉयलेट को इस्तेमाल नही कर सकते
हजारों की संख्या में महिला व पुरूष मनकामेश्वर मंदिर के दर्शन को आते है औऱ शहर का व्यापारिक केंद्र भी है पूरे क्षेत्र में केवल एक मात्र टॉयलेट भी है मगर टॉयलेट न तो कोई इस्तेमाल कर सकता है न ही इसके पास से गुजर सकता है ।
स्थानीय व्यापारी कई बार पार्षद से लेकर हर जगह अपनी पीड़ा बता चुके है मगर टॉयलेट की समस्या का कोई समाधान आज तक नही हुआ गौरतलब है कि आगरा का प्राचीन मंदिर होने के नाते आये दिन कोई न कोई vip मंदिर आता ही है । मगर न तो स्थानीय पार्षद को समस्या दिखाई देती है न जिम्मेदार अधिकारियों को
इसी टॉयलेट की समस्या को लड़कर होटल लाल इन में दरेशी नंबर 1 के व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें व्यापारियों ने मनकामेश्वर मंदिर के फाटक के पास बने टॉयलेट घर का मुद्दा उठाया।
दरेशी नंबर 1 के अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी ने कहा कि यह टॉयलेट घर काफी दिनों से बदहाल है। सड़क भी गंगाजल की पाइप लाइन डालने के बाद ऐसे ही छोड़ दी गयी।
शिकायत के बाद भी अफसरों ने सुध नहीं ली। परिक्रमा में श्रद्धालुओं ने कितना दुख झेला यह तो वही बता सकते हैं।
व्यापार मंडल दरेसी नंबर एक के अध्यक्ष ने वाणिज्य कर बंधु की मीटिंगों मे भी यह मुद्दा उठाया था। मगर अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी।
यहां आए दिन पर्यटक आकर मजाक उड़ाते हैं और शहर की बदहाली को तस्वीरों मे कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों ने जल्द सुनवाई नही की तो वे आंदोलन करेंगे। इस दौरान दरेसी नंबर 1 के महामंत्री ईश्वर लाल, कोषाध्यक्ष गोपाल दास पुरस्नानी, रवि लालवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज आदि उपस्थित थे।
-up18news
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.