आगरा: एसएन मेडिकल कालेज की नई सर्जरी बिल्डिंग की आठवीं मंजिल से गिरे टाइल्स, बाल-बाल बचे लोग

स्थानीय समाचार

आगरा। एसएन मेडिकल कालेज की नई सर्जरी इमारत पर आज सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। आठवीं मंजिल से टूट कर गिरे टाइल से एंबुलेंस की छत दो फाड़ हो गई। एंबुलेंस के पास खड़े तीन तीमारदार बाल-बाल बच गये।

घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। एसएन की नई आठ मंजिला सर्जरी इमारत बराबर पोस्टमार्टम गृह वाले मार्ग पर एंबुलेंस खड़ी थी। जिसके पास सिकंदरा आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 निवासी मोहिनी, नेहा और विवेक खड़े हुए थे।

इसी दौरान आठवीं मंजिल पर लगा टाइल टूट कर एंबुलेंस की छत पर गिर गया। गोली की तरह तेज रफ्तार से आया पत्थर एबुलेंस की छत को तोड़ता हुआ उसमें लगे स्ट्रेचर पर जा गिरा। छत से टकराने के चलते टाइल कई छोटे-छोटे टुकड़े टूट कर मोहिनी, नेहा विवेक समेत कई लोगों को लगे, लेकिन गनीमत ये रही कि इनसे कोई चुटैल नहीं हुआ।

घटना से वहां खड़ी अन्य एंबुलेंस के चालकों और दोपहिया वाहन मालिकों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने आननफानन में अपनी गाड़ियां वहां से हटाईं। लोगों का कहना था कि टाइल गिरने की यह पहली घटना नहीं है पहले भी यहां लगे टाइल गिरते रहे हैं।