ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हस्सनल बोल्किया ने भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर बधाई दी है. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे बधाई संदेश में उनकी अच्छी सेहत के साथ देशवासियों की प्रगति और समृद्धि की कामना की है.
उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से मित्रता और आपसी सहयोग से दोनों देशों को फ़ायदा हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों देशों के आपसी संबंध को मज़बूत करने की दिशा में काम करना चाहते हैं.
ब्रुनेई के सुल्तान ने कहा कि भारत, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान का बेहद अहम सदस्य है और पिछले ही साल भारत-ब्रुनेई के आपसी संबंधों के 30 साल पूरे हुए हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि वे इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत सहित आसियान देशों के साथ विस्तृत रणनीति के मुताबिक़ काम करना चाहते हैं.
Compiled: up18 News