ब्रुनेई के सुल्तान ने दी भारत के गणतंत्र दिवस पर बधाई, पीएम मोदी को संदेश भेजा

INTERNATIONAL

उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से मित्रता और आपसी सहयोग से दोनों देशों को फ़ायदा हो रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों देशों के आपसी संबंध को मज़बूत करने की दिशा में काम करना चाहते हैं.

ब्रुनेई के सुल्तान ने कहा कि भारत, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन आसियान का बेहद अहम सदस्य है और पिछले ही साल भारत-ब्रुनेई के आपसी संबंधों के 30 साल पूरे हुए हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि वे इस क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत सहित आसियान देशों के साथ विस्तृत रणनीति के मुताबिक़ काम करना चाहते हैं.

Compiled: up18 News