आपको याद होगा लोकसभा चुनाव 2019 में पीली साड़ी पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए एक खूबसूरत महिला मतदान अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उनका नाम रीना द्विवेदी था। विधानसभा चुनाव 2022 शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर पीली साड़ी पहनने रीना द्विवेदी का फोटो वायरल कर लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि इस बार उसी सुंदर महिला मतदान अधिकारी की ड्यूटी कहां लगी है।
अगर आप भी यही जानना चाह रहे हैं तो हम आपको बता दें कि चर्चा में रही पीली साड़ी वाली महिला अफसर की ड्यूटी लखनऊ में लगाई गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उनकी ड्यूटी लखनऊ में ही लगाई गई थी। रीना द्विवेदी को पहचानने के बाद फिर से उनके स्टाइलिस्ट लुक वाले फोटो वायरल हो रहे हैं।
इस बार भी रीना द्विवेदी का लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा है। आंखों पर काला चश्मा, स्टाइलिश ट्राउजर के साथ ब्लैक स्लीपलेस वाला टॉप और कलाई पर स्मार्टवॉच, उनका यह लुक फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है। अपने गेटअप को लेकर रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं फैशन को फॉलो करती हूं मुझे तो हर समय अपडेट रहना भी पसंद है। यही कारण है कि मैंने अपना गेटअप बदला है। ड्यूटी के दौरान रीना द्विवेदी ने कहा कि हमारा मकसद इस बार भी अधिक से अधिक मतदान कराने का रहेगा।
देवरिया की रहने वाली महिला मतदान अधिकारी रीना द्विवेदी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी ड्यूटी मोहनलालगंज में लगी है। बताते चलें कि रीना को बचपन से ही फिट रहने का शौक था।
पहनावे को लेकर वह ड्रेस का सेलेक्शन सोच समझ कर करती हैं। रीना द्विवेदी ने PWD विभाग में कार्यरत सीनियर सहायक संजय द्विवेदी से विवाह किया था लेकिन बीमारी के चलते साल 2013 में उनके पति का निधन हो गया था।