भारत दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के तौर पर उभरा है। आज पूरी दुनिया भारत की तारीफ कर रही है। इस समय भारतीयों का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। गूगल से लेकर यूट्यूब तक की कमान भारतवंशियों के हाथ में है। दुनिया की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ हैं। इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। दुनिया की बड़ी कंपनियों के टॉप पदों पर रहकर भारतीय मूल के सीईओ लाखों डॉलर कमा रहे हैं।
हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दुनिया की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ की एक लिस्ट पोस्ट की है। इस लिस्ट को देखकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी गदगद हो गए हैं। एलन मस्क इस बात से काफी प्रभावित हैं। एलन मस्क ने इस पोस्ट पर इंप्रैसिव लिखा है।
भारतीयों का बज रहा डंका
दुनिया की दिग्गज कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा हैं। एडोब के सीईओ शांतनु नारायण हैं। सत्या नडेला माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और सीईओ हैं। सुंदर पिचाई अल्फाबेट और गूगल के सीईओ हैं। वहीं जय चौधरी ज़स्केलर के सीईओ हैं जो एक क्लाउड सुरक्षा कंपनी है। अरविंद कृष्णा आईबीएम के सीईओ हैं। नील मोहन यूट्यूब के सीईओ हैं और जॉर्ज कुरियन शीर्ष तकनीकी दिग्गजों में से एक नेटएप के सीईओ हैं।
90 हजार से ज्यादा लाइक
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स की ओर से एक्स पर की गई इस पोस्ट को अभी तक 90 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। लोगों को यह पोस्ट काफी पसंद आ रही है। लोग इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं। इस पोस्ट पर 14 मिलियन से ज्यादा व्यू आ चुके हैं। लोग इसे एक दूसरे को खूब शेयर भी कर रहे हैं।
भारत आने की तैयारी में मस्क
लीना नायर ने फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस, चैनल की पहली भारतीय मूल की ग्लोबल सीईओ बनकर सभी बाधाओं को तोड़ दिया है। जबकि लक्ष्मण नरसिम्हन स्टारबक्स के सीईओ हैं। अंजलि सूद ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म Vimeo की सीईओ हैं। रंगराजन रघुराम VMware के सीईओ हैं। इस बीच, एलन मस्क भी अगले साल भारत आने की तैयारी कर रहे हैं। मस्क की योजना देश में टेस्ला की कारों को बेचने की है।
Compiled: up18 News