मणिपुर में हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं वह अभूतपूर्व है: DG असम राइफल्स

National

मणिपुर में असम राइफल्स तैनात है, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के बीच झड़प और मुकदमेबाज़ी की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. कई बार दोनों के बीच अनबन की रिपोर्ट सामने आती है.

राज्य में क्या हालात है, इस पर इस असम राइफल्स के डायरेक्टर जनरल पीसी नायर ने जवाब दिया है.

नायर ने बताया, “मणिपुर में हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं वह अभूतपूर्व है. हमने कभी भी इस तरह की किसी परिस्थिति का सामना नहीं किया है. ऐसा ही कुछ 90 के दशक की शुरुआत में हुआ था, जब नागा और कुकी के बीच लड़ाई हुई थी और फिर 90 के दशक के अंत में कुकी समूहों के भीतर भी लड़ाई हुई थी, लेकिन हिंसा का ये स्तर पहली बार देखा है.”

“आज, सबसे बड़ी चुनौती दोनों समुदायों के भीतर बड़ी संख्या में मौजूद हथियार हैं, हथियारों की लूट हुई है और जब तक वो वापस ना आ जाएं हिंसा का ख़तरा बना रहेगा. आज दोनों समुदाय के भीतर एक-दूसरे के ख़िलाफ़ बहुत नफ़रत है इसे रोकने की ज़रूरत है. लोगों के बीच शांति लाने के लिए नफ़रत को दूर करना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है.”

Compiled: up18 News