लाइफस्टाइल से जुड़ी गलतियों के कारण बढ़ रही है पुरुषों में कमर दर्द की समस्या, जानिए! बचाव के तरीके

Health

अक्‍सर हमारी गलत‍ियों का असर शरीर पर पड़ता है। पुरुषों में होने वाले कमर दर्द के पीछे कुछ गलत‍ियां हो सकती हैं.

धूम्रपान का सेवन करना

एक स्‍टडी के मुताब‍िक जो लोग धूम्रपान का सेवन करते हैं, उनमें बैक पेन की समस्‍या ज्‍यादा होती है। धूम्रपान के कारण तेज खांसी आती है, खांसी आने से हर्नियेटेड डिस्क (Herniated Disk) पर जोर पड़ता है और कमर में दर्द उठ सकता है। धूम्रपान के कारण स्‍पाइन में ब्‍लड फ्लो कम हो सकता है और ऑस्टियोपोरोसिस (Osteoporosis) जैसी बीमारी का खतरा बढ़ सकता है।

हर समय तनाव से घि‍रे रहना  

ज्‍यादातर घरों में पुरुषों के कंधों पर घर का मुख्‍य दाय‍ित्‍व होता है। आर्थि‍क और पार‍िवार‍िक मामलों में उनकी भूम‍िका अहम मानी जाती है। ऐसे में कई बार पुरुष तनाव का श‍िकार हो जाते हैं। जो पुरुष एंग्‍जाइटी या ड‍िप्रेशन के लक्षणों से घ‍िरे रहते हैं, उनमें कमर दर्द या बैक पेन होने की आंशका ज्‍यादा होती है। तनाव बढ़ने के कारण मसल्‍स टेंशन बढ़ सकती है।

ज्‍यादा शारीर‍िक श्रम करना

अक्‍सर पुरुषों को मह‍िलाओं के मुकाबले ज्‍यादा फ‍िज‍िकल एक्‍ट‍िव माना जाता है। शारीर‍िक श्रम के मामले में पुरुष ऐसे काम ज्‍यादा करते हैं ज‍िससे उनकी कमर या पीठ में दर्द उठ सकता है। जैसे भारी सामान उठाना या फील्‍ड वर्क के कारण ज्‍यादा चलना। अगर आप भी इस श्रेणी में आते हैं, तो अपनी आदत तुरंत बदल लें। शारीर‍िक श्रम करना आपके काम का ह‍िस्‍सा है, तो समय-समय पर ब्रेक लें और अपनी क्षमता अनुसार ही काम चुनें।

पूरे द‍िन बैठकर काम करना

जो पुरुष पूरे द‍िन ऑफ‍िस में बैठकर काम करते हैं, उनमें कमर दर्द होने का खतरा बढ़ जाता है। इसका एक कारण पोज‍िशन का न बदलना हो सकता है। बैठे-बैठे काम करने के बजाय समय-समय पर ब्रेक लें। इसके साथ ही रोजाना कसरत करें। इससे मसल्‍स में लचीलापन बना रहेगा।

कमर दर्द से बचाव के तरीके 

रोजाना 40 से 50 म‍िनट कसरत करें, वॉर्म अप के ल‍िए वॉक करना अच्‍छा व‍िकल्‍प है।
पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें और जरूरी पोषक तत्‍व जैसे कैल्‍श‍ियम का सेवन करें।
कमर को आराम देने वाली कुर्सी का चयन करें। झुककर न बैठें और समय-समय पर पोज‍िशन बदलें।
ज्‍यादा समय झुककर काम करने से बचें।
जो पुरुष इंटेंस वर्कआउट या वेट ल‍िफ्ट‍िंग करते हैं उनमें कमर दर्द की समस्‍या हो सकती है। अपनी क्षमता अनुसार कसरत चुनें।
रोजमर्रा की आदतों में सुधार करने से कमर दर्द से बचा जा सकता है।