आगरा: मंदिर के अंदर घुसकर महंत पर किया जानलेवा हमला, क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

Crime

आगरा। एमजी रोड स्थित एक मंदिर के महंत पर लूट के इरादे से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल पुजारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है तो वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटना थाना नाई की मंडी क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष पार्क एमजी रोड स्थित प्राचीन चामुंडा मंदिर की है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीती रात रविवार को इस मंदिर पर भंडारा हुआ था। मंदिर पर चढ़ावे में हजारों रुपए आए थे। ये पैसे मंदिर के महंत शेखर धाकड़ के पास ही थे और वह मंदिर में ही सो गए थे।

रात लगभग 3:15 बजे पथवारी मंदिर के पुजारी पप्पू जब मंदिर के अंदर पहुंचे तो उन्होंने महंत शेखर धाकड़ को लहूलुहान अवस्था में देखा। फर्श पर खून पड़ा हुआ था। यह देख उन्होंने तुरंत शोर मचा दिया और पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महंत को दिल्ली गेट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी विकास कुमार के अनुसार घटना की जांच कराई जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

-up18news


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.