मध्यप्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर बीते दो अगस्त से लापता नागपुर की BJP नेत्री सना खान की हत्या का खुलासा हुआ है, पुलिस ने आरोपी पति अमित साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को पुलिस क्राईम सीन पर ले गई है। इस मामले में पिता समेत 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। परिजन भगवा लव ट्रेप का भी आरोप लगा रहे हैं।
बीते एक अगस्त को सना खान नागपुर से जबलपुर आई थी। जिसके बाद BJP नेत्री सना खान 2 अगस्त से लापता हो गई थी। खुलासा इस बात का भी हुआ है कि सना खान ने ढाबा संचालक अमित साहू से कोर्ट मैरिज की थी।वहीं सना के परिजनों ने भी उसकी हत्या की आशंका जताई थी, आपको बता दें कि सना खान नागपुर में BJP अल्पसंख्यक मोर्चा की महामंत्री थी। वहीं आरोपी अमित साहू जबलपुर में ढाबा का संचालन करता था।
आरोपी ने कबूला गुनाह…
पुलिस के अनुसार, सभी इनपुट लेने के बाद नागपुर पुलिस और नागपुर की क्राइम ब्रांच की टीम जबलपुर गई और अमित साहू को गिरफ्तार किया. अमित ने कबूल किया है कि उसने 2 तारीख को ही सना खान की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी की सहायता करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और एक अन्य साथी की तलाश जारी है।
उधर जबलपुर पुलिस ने आज नागपुर की भाजपा नेता सना खान की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि सना खान की हत्या उसके पति अमित साहू ने उसके सिर पर डंडा मार कर की थी. हत्या घर पर ही की थी और रात को शव को ले जाकर हिरन नदी में बहा दिया था।
पुलिस ने बताया कि नागपुर पुलिस भी उनके साथ थी और दोनों प्रदेशों की पुलिस मिलकर इस हत्याकांड को सुलझाने में लगी हुई थी. आगे की कार्यवाही विधिवत करके शव को रिकवर करने की कोशिश की जाएगी।
Compiled: up18 News