ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई ही रहेगी: राजस्व सचिव

Business

उन्होंने साफ़ कहा है कि वित्त मंत्रालय आईटीआर फ़ाइल करने की समय सीमा को बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए संजय मल्होत्रा ने कहा, ”हम आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों को धन्यवाद देना चाहते हैं क्योंकि आईटीआर दाखिल करने की गति पिछले साल की तुलना में बहुत तेज है और हम उन्हें सलाह देंगे कि वे आख़िरी तारीख़ तक इंतजार न करें और आख़िरी तारीख़ बढ़ने की उम्मीद न करें.”

संजय मल्होत्रा ने बताया है कि लोग पिछले साल 31 जुलाई तक लगभग 5.83 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए थे.

Compiled: up18 News