आगरा। किरदार बेशक निगेटिव है, लेकिन देश की बेटियों को सही राह दिखा रही है मेरी सोनिया। द केरला स्टोरी में आसिफा का निगेटिव किरदार निभाने वाली सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी ने अपनी बेटी के लिए गर्व भरे स्वर में बोलते हुए कहा कि फिल्म किसी धर्म या समाज के खिलाफ नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ है। मेरी बेटी पर सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे परिवार समाज, शहर और देश को भी गर्व है। बेशक कुछ सरकारों ने फिल्म को बैन कर दिया है लेकिन देश की जनता का फिल्म को भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है।
जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में जय झूलेला सिंधी पंचायत समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी द्वारा जयपुर हाउस निवासी सोनिया बलानी के परिवारीजनों को शाल पहनाकर सम्मानित किया। पिता रमेश बालानी ने कहा कि सोनिया अपनी मां स्व. शांता बालानी से बहुत प्रेम करती थी। फिल्मों में रुझान होने के बावजूद अपनी मां को छोड़कर उन्होंने कैरियर नहीं बल्कि मां को प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर मौजूद सोनिया के बड़े बाई-भाभी रविन्द्र बालानी-सांची बालानी ने बताया कि मां के स्वर्गवास के बाद लगभग 10 वर्ष पहले सोनिया ने मुम्बई का रुख किया। अपनी मेहनत से अपना मुकाम बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आभार का आभार करते है कि समाजहित में उन्होंने द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री किया। जिन सरकारों ने फिल्म को बेन किया है, उससे समाज व देश में गलत संदेश जा रहा है। भारत की जनता समझदार है, इसलिए सरकारों को फिल्म से बेन हटाकर निर्णय जनता पर छोड़ देना चाहिए।
छोटे भाई व भाभी इंद्र बालानी-प्रिया बालानी ने कहा कि सोनिया शिवजी की भक्त है। वह प्रतिदिन शिवजी की पूजा करती है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भी पूरे परिवार को द केरला स्टोरी व सोनिया की सफलता के लिए बधाई दी। सोनिया ने भी वीडियोकॉल कर समाज के लोगों व मीडियार्मियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुरेश शीतलानी, हीरालाल त्रिलोकानी, नरेन्द्र पुरसनानी, जीतू तुलसानी, रवि गिडवानी, सुनील करमचंदानी, बंटी करीरा, ज्योति पुरसनानी, वर्षा तुलसानी, किरन सीतलानी, युविका गिडवानी, नरेश बालानी, किशोर बालानी, सुरेश राजपाल, दिलीप ढींगड़ा, हैप्पी बालानी आदि मौजूद रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.