शीना बोरा हत्याकांड की कई परतें खोलेगी ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’

Entertainment

The Indrani Mukherjea Story Buried Truth का पहला पोस्टर 29 जनवरी को रिलीज किया गया है। चार पार्ट में बनी डॉक्यू-सीरीज़ 2015 के सबसे सनसनीखेज शीना बोरा हत्याकांड की गहराई में उतरेगी। ‘इंडिया टुडे ओरिजिनल्स’ सीरीज नेटफ्लिक्स पर 23 फरवरी को रिलीज़ होगी।

क्या कुछ दिखाती है ये डॉक्यू-सीरीज?

चौंका देने वाले ट्विस्ट के साथ ये डॉक्यूमेंट्री, सनसनीखेज पारिवारिक रहस्यों, गहरे रिश्तों, दबे हुए सीक्रेट्स और लाखों डॉलर रुपयों का पता लगाती है। ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ उस कुख्यात मामले को दिखाती है जो लगातार कई सालों तक चर्चे में बना रहा और अब भी इस पर बात होती है।

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ के बारे में

‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: बरीड ट्रुथ’ सस्पेंस और चौंकाने वाले फैक्ट्स से भरी है। डॉक्यूमेंट्री सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चों विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा, अनुभवी पत्रकारों और वकीलों को दिखाया गया है। शाना लेवी और उराज़ बहल के डायरेक्शन में बनी डॉक्यू-सीरीज़ इंद्राणी, पीटर और राहुल मुखर्जी से जुड़ी परेशान करने वाली कॉल रिकॉर्डिंग के साथ-साथ परिवार की अनदेखी बातों का भी खुलासा करती है, जो दर्शकों को मायावी सच्चाई पर सोचने के लिए मजबूर कर देती है।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.