महिला क्रिकेट: कप्तान हरमनप्रीत की धमाकेदार पारी की बदौलत दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 88 रन से हराया

SPORTS

पहले बल्लबाज़ी करते हुए भारत ने पांच विकेट पर 333 रन का स्कोर खड़ा किया.

हरमनप्रीत ने अपनी पारी के दौरान 11 चौके और चार छक्के जड़े. उनका साथ दिया 58 रन बनाने वाली हरलीन देओल ने.

उसके बाद बैटिंग करने आई इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ों को आउट करने में अहम भूमिका निभाई रेणुका सिंह ठाकुर ने. रेणुका ने 57 रन देकर चार विकेट झटके.

इंग्लैंड की सारी टीम 247 रन बनाकर आउट हो गई.

डेनी वॉयट और एमी जोन्स की जोड़ी ने चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए थे लेकिन वॉयट की विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी धराशाई हो गई.
महज़ 16 रनों के भीतर अंतिम चार खिलाड़ी आउट हो गए.

इस जीत के साथ भारत ने सिरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली है. ये 1999 के बाद इंग्लैंड पर भारत की पहली सिरीज़ जीत है.

हरमनप्रीत की धमाकेदार पारी

हाल के महीनों में भारतीय टीम स्मृति मंधाना और शफ़ाली वर्मा की सलामी जोड़ी पर निर्भर रही है.
लेकिन इस मैच में भारत ने 99 रन बनाकर तीन विकेट खो दिए थे. इसके बाद हरमनप्रीत ने बैटिंग की मास्टर क्लास शुरू की.

उनकी सधी हुई बैटिंग ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों को कोई अवसर नहीं दिया.

जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, “जब मैं बैटिंग कर रही थी तो विकेट आसान तो बिल्कुल नहीं था. मैंने शुरू में आराम से खेलना तय किया. लेकिन क्रीज़ पर सेट होने के बाद मैंने खुलकर खेलना शुरू किया.”

-एजेंसी