ग़ाज़ियाबाद: झुग्गियों की बढ़ती संख्या बनी नागरिकों के जीवन का जंजाल, आवास विकास परिषद की भूमिका पर सवालिया निशान

Regional

आवास विकास परिषद और पुलिस की उदासीनता का आरोप

अवैध पदार्थों और मीट मछली की दुकानों से बढ़ी सिरदर्दी

ग़ाज़ियाबाद ब्यूरो : झुग्गियों के अवैध रूप से बढ़ते संख्या से नागरिकों का जीना मुहाल हो गया है। वसुन्धरा पुलिस चौकी के पीछे , सेक्टर 2बी , सेक्टर 2ए सेक्टर 3 में आवास विकास परिषद की खाली पड़ी जमीनों पर झुग्गियों और दुकानों सहित मीट, मछली की दुकानें खुले आम सज रही है। स्थानीय पुलिस पर इनके संरक्षण के आरोप लगते रहे हैं। इन्ही झुग्गियोंके अवैध मादक पदार्थों से लेकर तमाम अवैध रूप से मांस मछली खुले आम बिकते हैं। लगातार बढ़ती झुग्गियों की संख्या ने स्थानीय निवासियों के डर को लागातर बढ़ा रही है। जबकि इस ओर आवास विकास परिषद और कोतवाली पुलिस उदासीन बनी रहती है।

झुग्गियों को स्थानीय कुछ नेताओं और सरकारी जमीन पर ऐसे झुग्गियों इसे महीना वसूलने वाले ठीकेदार संरक्षित करते हैं। जिसमे बिजली विभाग को भी जबरदस्त चूना कटिया कनेक्शन डालकर लगाया जा रहा है।

आम नागरिकों ने आवास विकास और इंदिरापुरम पुलिस से इन स्थानों के काबिज झुग्गियों के रहने वालों के। सघन जांच की की माँग उठाई है। क्योकि इनमें बहुत से अवैध कार्य और पदार्थों का अड्डा संचालित होता है। अपराध करके अपराधी की शरणस्थली भी बनने से इंकार नही किया जा सकता है। गांजा सहित सूखे नशे का कारोबार का अड्डा ये अवैध झुग्गियां बनती जा रही है। शासन प्रशासन दोनों को सूचना देकर जनता परेशान हो रही है।

इन झुग्गियों के विकास मे आवास विकास परिषद की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगते हैं। जिनके शह पर खाली पड़े प्लाट पर झुग्गियों का विकास दिन प्रतिदिन हो रहा है। जबकि अधिकारी चुप बैठे हैं। जनता परेशान हैं और जिम्मेदार आँख बंद करके चुप बैठे हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.