पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज: सोनिया, खड़गे, राहुल और प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

National

इसके बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी ने राजीव गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा- ”पापा, आप मेरे साथ ही हैं, एक प्रेरणा के रूप में, यादों में, सदा!”

राजीव गांधी की 21 मई 1991 की रात दस बजकर 21 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी.

पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे छह कैदियों को जेल से रिहा कर दिया था.

शीर्ष अदालत ने नलिनी और आरपी रविचंद्रन समेत सभी दोषियों की रिहाई का आदेश दे दिया था. कोर्ट का आदेश आने के एक घंटे बाद ही उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे सभी दोषियों को रिहा कर दिया गया.

18 मई को कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 142 में दी गई असाधारण शक्तियों का हवाला देकर पेरारिवलन को रिहा कर दिया था.

पेरारिवलन राजीव गांधी हत्याकांड में 30 साल उम्र क़ैद की सज़ा काट चुके थे.

Compiled: up18 News