आगरा जनपद के ब्लॉक पिनाहट कार्यालय परिसर पर ब्लाक प्रमुख के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों पंचायत सचिव, पंचायत मित्र, पंचायत रोजगार मित्रों सहित कर्मचारियों एवं अधीनस्थों की बैठक की गई। जिसमें विकास कार्य एवं बाढ़ प्रभावित गांव में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए चर्चा की गई।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कार्यालय परिसर पर बुधवार की शाम को बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह के निर्देशन पर ब्लाक प्रमुख पिनाहट सतवीर सिंह भदोरिया के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, पंचायत मित्र, पंचायत रोजगार मित्र, एवं ब्लॉक से संबंधित अन्य कर्मचारी एवं अधीनस्थ उपस्थित हुए। बैठक में क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में उचित विकास कार्य कराने के मुद्दे पर बात हुई। एवं ब्लॉक पिनाहट की जो ग्राम पंचायत चंबल की बाढ़ से प्रभावित हुई है।
उनके ग्रामीणों को राहत सहायता एवं दैनिक उपयोगी राशन वस्तु है सामग्री उपलब्धि प्रदान कराए जाने के लिए चर्चा हुई। जिसके लिए सभी लोग मिलकर धनराशि इकट्ठा करेंगे ताकि बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। ब्लाक प्रमुख ने ग्राम प्रधान, सचिव, ब्लॉक कर्मचारी एवं अधीनस्थों से अपील करते हुए आवान किया के सभी लोगों को मिलकर ऐसी विषम परिस्थिति में सहयोग कराएं ताकि लोगों को बेहतर राहत पहुंचाई जा सके। और उन्हें राहत देने का काम किया जाए।
इस दौरान एडीओ पंचायत, एपीओ, ग्राम प्रधान अजय कौशिक, उदय सिंह ,मायाराम, दलवीरसिंह, पिंकी भदौरिया, योगेंद्र भदौरिया, लाल सिंह परिहार, रविंद्र परिहार, आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.