पाकिस्तान की पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर बताया, रात को पुलिस ने मेरी बेटी को अगवा किया

INTERNATIONAL

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “महिला पुलिसकर्मी और कुछ सादे कपड़े पहने लोग, हमारे घर का दरवाजा तोड़कर मेरी बेटी को उठाकर ले गए हैं. उन्होंने हमारे सुरक्षा कैमरों, लैपटॉप और उसका फोन छीन लिया है. जब हमने उनसे पूछा कि वे किसके लिए आए हैं तो उन्होंने इमान को बाहर खींच लिया.”

मज़ारी ने लिखा, “उन्होंने पूरे घर की छानबीन की. मेरी बेटी अपने रात के कपड़ों में थी. उसने कपड़े बदलने के लिए कहा लेकिन वे उसे खींचकर ले गए. उनके पास कोई वारंट नहीं था और न ही किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया. यह सरकार की तानाशाही है. याद रखें कि हम घर पर दो महिलाएं रहती हैं. यह एक तरह का अपहरण है.”
पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हिंसा भड़क उठी थी.

इस हिंसा के बाद शिरीन मज़ारी ने पार्टी और राजनीति दोनों छोड़ दी थी. हिंसा के बाद से उन्हें कई बार गिरफ्तार किया गया है.

Compiled: up18 News