आगरा: सेल्फी प्वाइंट पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को 1500 दिन हुए पूरे, अजीत नगर बाजार कमेटी ने रचा इतिहास

स्थानीय समाचार

आगरा: अजीत नगर खेरिया मोड़ बाजार कमेटी की ओर से प्रतिदिन होने वाले सेल्फी प्वाइंट पर ध्वजारोहण कार्यक्रम को आज 1500 दिन पूरे हो गए हैं। प्रतिदिन ध्वजारोहण करते हुए 1500 दिन पूरे हो जाने से अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारी और आम जनमानस भी काफी उत्साहित हैं। 1500वें दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में अनुज कुलश्रेष्ठ हिंदी गौरव राष्ट्रीय समाचार पत्र, ऑस्ट्रेलिया के संपादक मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। अनुज कुलश्रेष्ठ ने अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी।

सेल्फी प्वाइंट पर प्रतिदिन ध्वजारोहण कार्यक्रम एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस कार्यक्रम को 1500 दिन पूरे हो गए हैं। बिना रुके लगातार 1500 दिन तक ध्वजारोहण कार्यक्रम करना अपने आप में एक नया रिकॉर्ड हो गया है और अजीत नगर बाजार कमेटी के कार्यक्रम में अलग ही कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस उपलब्धि से अजीत नगर बाजार कमेटी के पदाधिकारी भी काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बिना निस्वार्थ के ही इस आयोजन की शुरुआत हुई थी और आज इस आयोजन से हर जनमानस जुड़ गया है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक में शामिल

अजीत नगर बाजार कमेटी का यह कार्यक्रम वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक में शामिल हो चुका है। यह वर्ल्ड (World record) रिकॉर्ड एक ही जगह पर सबसे ज्यादा दिनों तक लगातार झंडारोहण और राष्ट्रगान करने पर बना है। आगरा के खेरिया मोड़ पर अजीत नगर में एलजी पॉइंट पर तिरंगा चौक बनाया गया है। यह तिरंगा चौक 2018 में यहां के क्षेत्रवासियों ने मिलकर बनाया था। इस चौक पर बिना रुके 26 जनवरी 2018 से राष्ट्रीय गान होता है जो के वर्ल्ड रिकॉर्ड में तब्दील हो चुका है।

26 जनवरी 2018 से हुई शुरुआत

अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से 26 जनवरी 2018 को सेल्फी प्वाइंट पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की पहल की गई थी। उसके बाद से ध्वजारोहण करने के बाद यह सिलसिला लगातार चल रहा है। किसी भी परिस्थिति होने पर यहां ध्वजारोहण का कार्यक्रम नहीं रुकता। 52 सेकंड के राष्ट्रगान में भाग लेने के लिए लोग बढ़-चढ़कर सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचते हैं। इस दौरान वाहनों को भी रोक दिया जाता है।

सेल्फी प्वाइंट पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रत्येक दिन नया अतिथि पहुंचता है और वही ध्वजारोहण करता है। अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से शहर से ही हर रोज यहां पर मुख्य अतिथि के तौर में किसी ना किसी व्यक्ति को बुलाया जाता है। ठीक 10:00 बजे तिरंगा चौक पर राष्ट्रीय गान गया जाता है। 52 सेकंड के लिए पूरा अजीत नगर चौराहा थम जाता है। खास बात यह है कि अधिकतर सामान्य व्यक्तियों को अतिथि बनाकर ध्वजारोहण करवाया जाता है।

1500वें दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए राष्ट्रीय हिंदी गौरव के संपादक अनुज कुलश्रेष्ठ का कहना है कि यह पल उन्हें गौरवान्वित महसूस करा रहे हैं। मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण करना अपने आप में बड़ी बात है। अजीत नगर बाजार कमेटी की ओर से मिले इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त करता हूं। कमेटी की यह पहल अंगूठी है और इससे देश भावना का संदेश जन-जन तक पहुंच रहा है।