दिल्ली के द्वारका सेक्टर 29 में जानवरों का पहला सीएनजी शमशान घाट इसी महीने खुलने वाला है। 700 वर्ग मीटर में फैले इस श्मशान घाट में काफी सुविधाएं देखने को मिलेंगी। इस श्मशान घाट में दो सीएनजी भट्टियां हैं। जिसमें छोटे आकार के आवारा और पालतू जानवरों को अंतिम संस्कार किया जाएगा।
द्वारका में बने इस पहले सीएनजी श्मशान घाट में आवारा जानवरों का फ्री में अंतिम संस्कार किया जाएगा। जबकि पालतू जानवरों के लिए फीस रखी गई है। एमसीडी के एक अधिकारी ने बताया कि 30 किलो से कम वजन के जानवरों के अंतिम संस्कार के लिए 2000 रुपये देने होंगे। जबकि 30 किलो से अधिक वजन के जानवर के अंतिम संस्कार के लिए 3000 हजार रुपये देने होंगे।
जानवरों के इस स्पेशल श्मशान घाट में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड गैस की पाइपलाइन लगाई गई है। इसके साथ ही इसमें दो सीएनजी भट्टियां लगी हुई हैं। जिससे लोगों को लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। बता दें कि इन भट्टियों में 30 किलोग्राम तक के मृत जानवरों को जलाने में अधिकतम 30 मिनट लगेंगे।
दिल्ली के अलावा, देश के अन्य हिस्सों में भी कुत्तों के लिए श्मशान घाट बनाए जाने की योजना है। इनमें से कुछ श्मशान घाट सीएनजी से संचालित होंगे। यहां उन शहरों की सूची दी गई है जहां कुत्तों के लिए श्मशान घाट बनाए जाने की योजना है:
मुंबई
पुणे
बेंगलुरु
हैदराबाद
चेन्नई
कोलकाता
लखनऊ
नागपुर
पटना
इनमें से कुछ श्मशान घाटों का निर्माण पहले ही शुरू हो चुका है और कुछ का निर्माण जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
Compiled: up18 News