एशिया कप फाइनल: सिर्फ 50 रन बनाकर श्रीलंका की पूरी टीम पैवेलियन लौटी

SPORTS

सिराज ने 6 विकेट झटके हैं। उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका और दसुन शनाका को आउट किया।

आधे घंटे देरी से शुरू हुआ फाइनल

फाइनल शुरू होने में बारिश के कारण देरी हुई। फाइनल 3 बजे की जगह 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ। टॉस होने के तुरंत बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में तेज हो गई।

एक-एक बदलाव के साथ उतरीं दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किए गए हैं। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने चोटिल महीश तीक्षणा की जगह दुशन हेमंथ को खिलाया है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के कारण बाहर हुए अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।

– एजेंसी