बदल रही है उम्र की परिभाषा, 65 से 69 साल के 44% लोग खुद को मिडिल एज का मानते हैं

Life Style

हेली बेरी, ह्यू जैकमैन, नाओमी कैंपबेल, जेनिफर लोपेज, एलिजाबेथ हर्ले, टॉम क्रूज जैसे मिडिल एज के सितारे रोल मॉडल बन गए हैं। कई ने तो मिडिल एज में ही अपना सिनेमाई करिअर शुरू किया। रिचर्ड विल्सन तो 53 साल की उम्र में पहली बार पर्दे पर आए।

65 से 69 साल के 44% लोग खुद को मिडिल एज का मानते हैं

ब्रिटेन में तो मिडिल एज की परिभाषा ही बदल रही है। अब तक 40 साल को मिडिल एज की शुरुआत माना जाता रहा है। इनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका के मुताबिक, 40 से 60 साल को मिडिल एज कहा जाता है। 2018 में हुए यूगोव के सर्वे के अनुसार, 40 से 64 साल के ब्रिटिश खुद को मिडिल एज का मानते हैं। 65 से 69 साल के भी 44% ब्रिटिश खुद को बूढ़ा नहीं बल्कि मिडिल एज का ही मानते हैं।

दरअसल जिस तरह से यूरोप और अमेरिका में इस उम्र के लोग सक्रिय हैं, उन्होंने मिडिल एज समझे जाने की पारंपरिक उम्र ही आगे बढ़ा दी है। ब्रिटेन में इंटरनेशनल लॉन्गीविटी सेंटर में ग्लोबल रिसर्च के प्रमुख प्रोफेसर लेस मेह्यू कहते हैं- लोगों की औसत उम्र बढ़ गई है।

– एजेंसी