आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र में लंपी वायरस बीमारी धीरे-धीरे अब पैर पसारने लगी है जिसके चलते दर्जनों गाय बीमार पड़ रही हैं और लगातार बीमारी के चलते मौत होने लगी है। इसी क्रम में सोमवार को कस्बा पिनाहट के अलग-अलग स्थानों पर लंपी बीमारी के चलते बेसहारा गायों की अचानक मौत हो गई।
जिसे लेकर ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना नगर पंचायत कार्यालय पर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से मृत गायों के शवों को उठाकर ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर चंबल के बीहड़ में गड्ढा खोदकर गायों के शवों को दफना कर अंतिम संस्कार किया गया है।
लगातार बीमारी से क्षेत्र में हो रही गायों की मौत को लेकर किसान और ग्रामीण चिंतित हैं उन्होंने पशुपालन विभाग से गायों में टीकाकरण की मांग की है।
-up18news