आगरा: धूमधाम से मनाया गया सांई लीलाशाह का जन्मोत्सव, भव्य रथयात्रा का किया आयोजन

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। सांई लीलाशाह की पुष्पों से सजी भव्य झांकी और भक्ति में डूबे झूमते गाते सैकड़ों भक्त। साईं लीलाशाह के 142 वें जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। रथयात्रा की बैंडबाजों के साथ अगुवाई करती कृष्ण कन्हैया के साथ गायों की झांकी और उसके पीछे सांई लीलाशाह की पुष्पों से सजी झांकी के शाहगंज क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं ने फूलों का वर्षा कर स्वागत किया व सांई लीलाशाह की आरती उतारी।

रथयात्रा का शुभारम्भ श्रीकृष्ण गौशाला के अध्यक्ष गिरधारीलाल भगत्यानी, लता भगत्यानी, राजेश हेमदेव व सचिव महेश मंगरानी ने श्रीफल फोड़कर किया। संत शिरोमणी सांई लीलाशाह के जयकारों के साथ रथयात्रा श्रीकृष्ण गौशाला से प्रारम्भ होकर लाड़ली कटरा, सोरों कटरा, शाहगंज चौराहा, रुई की मंडी, जोगीपाड़ा, भोगीपुरा, सीओडी तिराहा, साकेत कॉलोनी चौराहे से होती हुई श्री कृष्ण गौशाला परिसर पहुंची। हमें जो तुम्हारा सहारा न मिलता…, मेरे सदगुरु तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है… भजनों पर सैकड़ों श्रद्धा उत्साह व श्रद्धा पूर्वक सांई लीलाशाह के जयकारे लगाते हुए सांई के रथ के साथ पैदल भ्रमण किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौशाला कमेटी के सचिव महेश मंगरानी, कोषाध्यक्ष मनीष हरजानी, जेपी धर्मानी, हेमन्त भोजवानी, श्याम भोजवानी, पूरनचंद, हिम्मत रामानी, संजय कुंडलानी, रवि छावड़ा, लक्ष्मणदास परियानी, हरीश होतवानी, मुरलीधर पहलाजानी, नारायण लालवानी, अर्जनदास, लक्ष्मणदास कल्याणी, लालमोटवानी, शंकरलाल दुल्हानी, अशोक मंगवानी, प्रकाश केसवानी, सुंदर लाल हरजानी, सूर्यप्रकाश, जे के मदनानी, दीपक आतवानी, राजीव नागरानी, भोजराज, तुलजाराम आदि उपस्थित रहे।

दुग्धाभिषेक व हवन किया

श्रीकृष्ण गौशाला कमेटी द्वारा शाहगंज स्थित श्रीकृष्ण गौशाला परिसर में आयोजित संत शिरोमणी के जन्मोत्सव में भक्तों ने उत्साह व उमंग व भक्ति के साथ भाग लिया और साईं के नाम के कीर्तन का भक्तिमय आनन्द लिया। सर्वप्रथम वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वरिष्ठ सदस्यों ने विधि विधान के साथ साईं लीलाशाह का दुग्धाभिषेक किया। इसके उपरान्त पं. भूपेन्द्र शर्मा द्वारा हवन सम्पन्न कराया गया। इसके परान्त भक्तों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। पंजीरी, दलिया व फल से गौवंश का भंडारा किया। अंत में भक्तों के लिए भंडारा व प्रसाद वितरण किया गया।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.