आगरा क्लब में “मैं क्वीन बॉल” का आयोजन, प्रतिभागियों की कैटवॉक पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

Press Release

आगरा क्लब में प्रतिभागियों की कैटवॉक पर मंत्रमुग्ध हुए दर्शक। बोले मानो ऐसा लग रहा था कि जैसे सफ़ेद आसमान पर लाल परियां चल रहीं हों।

आगरा क्लब ने तीन साल बाद अपने प्रेस्टीजियस टाइटल “मैं क्वीन बॉल” का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेजर जनरल जे. एस.नंदा, क्लब के अध्यक्ष एयर कोमोडोर एस. के. वर्मा, वी.एस.एम., क्लब के सचिव कर्नल अवधेश कुमार वेटेरन, डायरेक्टर एंटरटेनमेंट राजीव मेहरा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके बाद एक राउंड तंबोला का खेला गया।

देखते ही देखते बदल गया पूरा माहौल

जैसे ही मंच पर शो की होस्ट नेहा रात्रा शारपी ने लाइट्स की चकाचौंध के बीच माइक संभाला तो देखते ही देखते पूरा माहौल बदल गया। इसके बाद स्टेज पर एंट्री हुई छह ख़ूबसूरत मॉडल्स की, जो इंडो वेस्टर्न सीक्वेंस में अपना जलवा बिखेर रहीं थी। पार्श्व संगीत के बोल थे— रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना … भूल कोई हमसे ना हो जाए … ।

क्लब क्वीन, क्लब प्रिंसेस और क्लब शहज़ादी का हुआ चयन

अब बारी थी चुनी हुई उन 11 प्रतिभाओं की जिनमें से चुनाव होना था। क्लब क्वीन, क्लब प्रिंसेस और क्लब शहज़ादी का। रेड फैमिलीज़ ईवनिंग गाउन में एक के बाद एक प्रतिभागी ने अपनी कैटवॉक , प्रेजेंटेशन, और सवाल-जबाब के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। वो चली वो चली, देखो प्यार की गली… गीत पर प्रतिभागी ऐसे कैटवॉक करती हुई नज़र आ रहीं थी, जैसे सफ़ेद आसमान पर लाल परियां चल रहीं हों।

ये रहे निर्णायक

निर्णायक मंडल में मिसेज तजिंदर कुमार नंदा वाइफ ऑफ मेजर जनरल जे.एस. नंदा, मिसेज अलका वर्मा वाइफ ऑफ एयर कोमोडोर एस. के. वर्मा वी.एस. एम., मिसेज शिवानी सिंह वाइफ ऑफ ब्रिगेडियर पी.के. सिंह, मिसेज रोसेवेता कुमार वाइफ ऑफ कर्नल अवधेश कुमार वेटेरन एवं मिसेज अमरजीत कौर आनंद थी।

सभी ने मन मोहा

एक और प्रोफेशनल फैशन सीक्वेंस में मॉडल्स ने ब्लैक कलर के गाउन में गजब का काम किया, गीत था आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए तो बात बन जाए …। इन 6 मॉडल्स ने अपने टैलेंट् से दर्शकों को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।

अतिथियों का किया सम्मान

विनर्स का नाम लेने से पहले क्लब की ओर से स्पेशल गेस्ट डॉ एम.पी.एस.ग्रुप के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर ए.के सिंह को मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। एंटरटेनमेंट डायरेक्टर राजीव मेहरा ने बाकी अतिथियों का स्वागत किया।

कोरियोग्राफी का भार सारा मून ने बख़ूबी निभाया। ड्रेसेस राहुल गोला स्टूडियो के द्वारा डिज़ाइन की गई थीं। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं इवेंट्स ने शो का समन्वयन किया। शो के निदेशक थे सूरज तिवारी। कार्यक्रम का कॉर्डिनेशन अमित तिवारी का रहा। शो की विनर्स रहीं क्लब क्वीन प्लाक्षा क्लब प्रिंसेस रिया सचदेवा एवं क्लब शहज़ादी का ख़िताब रिया टण्डन के नाम रहा। अंत में धन्यवाद