शरद पूर्णिमा पर प्रेमनिधि मंदिर में दिए ठाकुर जी ने रास लीला के दर्शन

Religion/ Spirituality/ Culture

आगरा। श्वेत चंद्रमा जहां गगन में आकर्षित कर रहा था वहीं दूसरी ओर उससे भी कहीं अधिक श्याम बिहारी जी अपनी छवि से भक्तों को निहाल किये जा रहे थे।

कटरा हाथी शाह, नाई की मंडी स्थित पुष्टिमार्गीय प्रेमनिधि मंदिर में शरदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर जी का विशेष रूप से श्वेत पोशाक में श्रंगार किया गया था जिसमें अधरों पर मुरली और कांचनी का विशेष श्रंगार धारण कर वे गोपियों संग महारास कर रहे थे। श्वेत घटा के अलौकिक दर्शन कर भक्त निहाल हो गए।

मुख्य सेवायत हरिमोहन गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को शरद पूर्णिमा पर चंद्रग्रहण लगने के कारण एक दिन पूर्व ही शरदोत्सव मनाया गया है। दिनेश पचौरी ने बताया कि शरदोत्सव के अवसर पर ठाकुरजी को महारास के पद सुनाये गए। पंडित सुनीत गोस्वामी ने बताया कि बल्लभ संप्रदाय के अनुसार ज्ञान मार्ग, योग मार्ग, कर्म और भक्ति मार्ग से महारास के दिव्य दर्शन का रसपान करते हैं।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.