मणिपुर के हिंसा प्रभावित खामेनलोक क्षेत्र के एक गांव में हुए आतंकी हमले में कम से कम 9 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हो गए हैं.
मणिपुर पुलिस ने बताया है कि सुबह एक बजे के क़रीब मणिपुर के सीमावर्ती ज़िले इंफाल ईस्ट और कांगपोकी ज़िले के खामेनलोक इलाके में हथियारबंद आतंकवादियों ने गांववालों को घेर लिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को इंफाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जिस जगह पर ये हिंसा हुई है, वो मैतेई लोगों के असर वाले इंफाल ईस्ट ज़िले और जनजातीय बहुल कांगपोकी ज़िले के सीमा पर पड़ता है. सोमवार रात को खामेनलोक इलाके में हुई हिंसा में नौ लोग घायल हो गए थे.
सुरक्षा बलों की ओर से बताया गया कि मंगलवार को बिष्णुपुर ज़िले के फौगाकचाओ इखाई में सुरक्षा बलों और कुकी आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
कुकी आतंकी मैतेई इलाकों के पास बंकर बनाने की कोशिश कर रहे थे, जब सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका तो दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई.
इस बीच ज़िला अधिकारियों ने पूर्व और पश्चिम इंफाल पश्चिम में कर्फ़्यू में ढील के घंटों में कमी कर दी है. अब सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे की जगह 5 बजे से सुबह 9 बजे तक कर दिया गया है.
महीने भर पहले शुरू हुई कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा में अब तक कम से कम 100 लोगों की मौत हो चुकी है और 310 लोग घायल हुए हैं.
Compiled: up18 News