टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पास किया यो-यो टेस्ट

SPORTS

विराट कोहली ने एशिया कप से पहले पास किया यो-यो टेस्ट

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉरम में से एक इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। उस स्टोरी में विराट कोहली ने बताया कि उन्होंने यो-यो टेस्ट क्लीयर कर लिया है। कोहली ने लिखा, ‘खतरनाक कोन्स के बीच यो-यो टेस्ट पूरा करने की खुशी।’ इसके साथ ही कोहली ने अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर का भी खुलासा किया। उन्होंने 17.2 के स्कोर के साथ ‘डन’लिखा।
एशिया कप में करेंगे वापसी

देखा जाए तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आए। उन्होंने वनडे सीरीज का पहला मैच जरूर खेला था लेकिन उसमें वह बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए थे। इसके बाद दोनों मैचों में विराट को आराम दिया गया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से किंग कोहली ब्रेक पर चल रहे हैं।

अब 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर विराट कोहली वापसी करेंगे। उनसे बड़े मैच में बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में दमदार शतक ठोका था। उस शतक के साथ ही विराट के इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक हो गए हैं। विराट ने इस साल अब तक 4 शतक जड़े हैं।

Compiled: up18 News