टेंसन में टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या की जगह आखिर किसे दिया जाये मौका?

SPORTS

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत की सबसे बड़ी चिंता चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन तलाशना होगी। पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पिछले मैच में गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग करते हुए अपना दायां टखना चोटिल करा बैठे थे और मैच में सिर्फ तीन गेंद कर पाए। वह टीम के साथ धर्मशाला भी नहीं आए हैं। पंड्या की गैरमौजूदगी में यह तो तय है कि भारत को गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी विभाग में समझौता करना पड़ेगा।

ईशान या सूर्यकुमार, किसे मिलेगा मौका?

टीम के सामने यक्ष प्रश्न यह है कि वह पंड्या की जगह ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से एक को चुनकर बल्लेबाजी को मजबूत करे या फिर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी में से किसी को खिलाकर गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाए। भारत अगर ईशान या सूर्यकुमार को खिलाता है तो उसके पास गेंदबाजी में सिर्फ पांच विकल्प रह जाएंगे और ऐसी स्थिति में शारदुल ठाकुर को भी अपने कोटे के 10 ओवर पूरे करने होंगे।

इसके विपरीत मेजबान टीम अगर अश्विन या शमी को खिलाकर गेंदबाजी को मजबूत करती है तो बल्लेबाजी क्रम कमजोर होगा और रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। पंड्या के विकल्प का चयन करते समय भारत को यहां हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ मैदान पर पड़ने वाली ओस को भी ध्यान में रखना होगा। भारत अगर एक विशेषज्ञ बल्लेबाज और एक विशेषज्ञ गेंदबाज को खिलाने का फैसला करना है तो फिर शारदुल को बारह बैठना पड़ सकता है।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में

रोहित की अगुआई में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। रोहित चार मैच में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 265 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि कोहली 129 के औसत से 259 रन के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने अब तक एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 103 रन बनाए थे और इस लय को जारी रखना चाहेंगे।

लोकेश राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी मध्यक्रम में उपयोगी पारियां खेली हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विषम परिस्थितियों में नाबाद 97 रन की पारी खेलकर भारत की जीत सुनिश्चित की थी जबकि अय्यर ने भी एक अर्धशतक बनाया है। डेंगू के कारण शुरुआती दो मैच से बाहर रहने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी दो मैच में एक अर्धशतक जड़ चुके हैं जबकि इशान ने उनकी गौरमौजूदगी में दो मुकाबलों में एक अच्छी पारी खेली है।

बुमराह का विश्व कप में चल रहा है जादू

गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह भारतीय आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। वह चार मैच में 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्हें जडेजा (चार मैच में सात विकेट) और कुलदीप यादव (चार मैच में छह विकेट) की बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी का अच्छा साथ मिला है लेकिन मोहम्मद सिराज (चार मैच में पांच विकेट) और शारदुल (तीन मैच में दो विकेट) महंगे साबित हुए हैं।

पंड्या ने रन लुटाने के बावजूद चार मैच में पांच विकेट चटकाकर ऑलराउंडर के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की है और टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी कमी खलेगी। न्यूजीलैंड की टीम भी लगातार दूसरे मैच में नियमित कप्तान केन विलियमसन के बिना उतरेगी।

विलियमसन के अंगूठे में शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत के दौरान फ्रेक्चर हो गया था जिसके कारण उन्हें 78 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.