भारतीय टीम 17 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेलेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ मीडिया के सामने आए तो उन्हें कई कड़े सवालों के जवाब देने पड़े। इस दौरान उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया, जिससे हर कोई सन्न रह गया। यह सवाल लेफ्ट आर्म पेसर को लेकर हो रहा था। लेकिन जब पत्रकार ने उन्हें जवाब के बीच में रोका तो उन्होंने गजब का जवाब दे डाला।
लेफ्ट आर्म पेसर भारत में कम होते हैं इसे लेकर सवाल किया। जर्नलिस्ट ने शाहीन अफरीदी और मिशेल स्टार्क के नाम लिए तो द्रविड़ ने कहा- एक बाएं हाथ का तेज गेंदबाज बहुत विविधता लाता है। आप जहीर खान का नाम भूल गए, लेकिन सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट निश्चित रूप से इन प्रतिभाओं पर ध्यान देते हैं। अर्शदीप सिंह ने हाल के वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली, जहां उन्होंने विकेट झटके। वह विकास कर रहे हैं।
साथ ही द्रविड़ ने स्वीकार किया कि चयनकर्ता हमेशा ऐसी प्रतिभा की तलाश में रहते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाला तेज गेंदबाज होने से उस खिलाड़ी को सीनियर टीम में जगह नहीं मिल जाएगी। कोच ने कहा- और भी खिलाड़ी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केवल बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आपको टीम में जगह बनाने में मदद नहीं मिलेगी, आपको अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा- हम महत्व जानते हैं, लेकिन यदि आप केवल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं तो आप पर विचार नहीं किया जा सकता है। जहीर खान या आशीष नेहरा को उन्हें सिर्फ इसलिए मौका नहीं मिला क्योंकि वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। लेकिन वे अच्छे थे।
यहां पत्रकार ने टोका और यह बताने की कोशिश की कि भारत के खिलाफ लेफ्ट आर्मर कितना घातक होते हैं। इस पर राहुल द्रविड़ ने तुरंत ही जवाब दिया- अगर 6 फीट 4 इंच के गेंदबाज हैं आपके पास तो बताओ (यदि आप किसी को 6 फीट 4 गेंदबाज जानते हैं तो हमें बताएं)। आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया, लेकिन भारत में हमें शायद ही कोई 6.5 फीट लंबा गेंदबाज मिले। द्रविड़ ने साथ ही बात को संभालते हुए कहा- चयनकर्ता अर्शदीप, खलील अहमद और मुकेश चौधरी जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.