Voltas को बेचने जा रहा है टाटा ग्रुप, अलग-अलग कंपनियों से बातचीत: ब्लूमबर्ग

Business

ब्लूमबर्ग रिपोर्ट में बताया गया है कि टाटा ग्रुप मैनेजमेंट की ओर से फिलहाल संभावित कारोबार बिक्री के लिए बातचीत की जा रही है। कंपनी अभी किसी नतीजे और फाइनल डील पर भी नहीं पहुंची है। साथ ही बताया गया कि वोल्टास के होम एप्लाइंसेस कारोबार बिक्री के लिए बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। हो सकता है कि टाटा ग्रुप वोल्टास कंपनी को कुल और समय के लिए अपने पास रखने का फैसला करें। बता दें, टाटा ग्रुप के प्रतिनिधि की ओर से इस रिपोर्ट को लेकर किए गए सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया है।

शेयर में आई गिरावट

टाटा ग्रुप द्वारा कारोबार बेचने की खबरों का असर वोल्टास के शेयर पर देखने को मिला। वोल्टास का शेयर आज के कारोबारी सत्र में 1.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 813.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान वोल्टास के शेयर ने 829.85 के  उच्चतम स्तर और 811.25 के न्यूनतम स्तर को छुआ।

Voltas का कारोबार

वोल्टास का नाम देश की बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों में आता है। कंपनी एसी, वाटर कूलर, फ्रीज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है। कंपनी का कारोबार भारत के साथ मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में फैला हुआ है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 3.3 अरब डॉलर है।

कंपनी ने आर्सेलिक के साथ ज्वाइंट वेंचर के तहत एक ब्रांड वोल्टास बेको भी बाजार में उतारा हुआ है, जो कि होम एप्लाइंसेस बनाता है। इसकी आय 1.2 अरब डॉलर है। इसका फ्रीज में मार्केट शेयर 3.3 प्रतिशत और वाशिंग मशीन में 5.4 प्रतिशत के करीब है।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.