तमिलनाडु के सीएम स्टालिन चुने गए निर्विरोध DMK अध्यक्ष

Politics

रविवार को चेन्नई में हुई पार्टी की नवगठित जनरल काउंसिल की मीटिंग में डीएमके नेता को पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुन लिया गया.

पार्टी के शीर्ष नेता दुरैईमुरुगन और टीआर बालू को क्रमश: महासचिव और ट्रेजरर के पद पर भी निर्विरोध रूप से चुन लिया गया है.

डीएमके के ये तीनों नेता अपने पदों पर दूसरी बार चुने गए हैं. 69 वर्षीय स्टालिन पार्टी के कई पदों पर रह चुके हैं जिनमें ट्रेजरर और यूथ विंग के सेक्रेटरी का पद भी शामिल है.

साल 2018 में करुणानिधि के निधन के बाद स्टालिन को पार्टी के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से चुना गया था. स्टालिन डीएमके के दूसरे अध्यक्ष हैं. करुणानिधि साल 1969 में डीएमके के राजनीतिक दल के रूप में गठन के समय पहले अध्यक्ष बने थे.

द्रविड़ आंदोलन के नेता और डीएमके के संस्थापक सीएन अन्नादुरैई अपने निधन के समय 1969 तक पार्टी के महासचिव रहे थे. डीएमके का गठन साल 1949 में हुआ था.

महिला विंग की सेक्रेटरी कनिमोझी करुणानिधि को डिप्टी जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. पांच डिप्टी जनरल सेक्रेटरी में कनिमोझी इकलौती महिला हैं.

-एजेंसी