जौनपुर। जौनपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां पर एक ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना होते ही डीएम-एसपी समेत कई आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है, जमीनी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।
ये घटना जौनपुर जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव की है। यहां पर अनुराग यादव उर्फ छोटू (17) पुत्र रामजीत यादव की तलवार से गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि, वारदात के समय वो घर के बाहर था। अनुराग राज इंटर का छात्र था और कुशल ताइक्वांडो खिलाड़ी भी था। बताया जा रहा है जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।
धड़ से अलग हो गया सर
बेखौफ हत्यारों ने निर्मम तरीके से वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है, आरोपियों ने तलवार से हमला किया था, जिसके कारण उसका सर धड़ से अलग हो गया। वहीं, अनुराग का सर धड़ से अलग गिरते ही परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने टीमें गठित करते हुए तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करा दिया है। पुलिस अधीक्षक ने गांव में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पहरा लगा दिया है।
साभार सहित