इन दिनों फिल्मों को लेकर बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा नजर आ रहा है और बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों का हाल देखकर इंडस्ट्री के कई मेकर्स की जान सूखी हुई है। ऐसे में अब अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज़ हुई है। अब इस फिल्म को लेकर लोगों ने अपना रिएक्शन लेकर ट्विटर और सोशल मीडिया पर यूजर्स उतर आए हैं।
इस फिल्म को लेकर हाल ही में जब अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से पूछा गया था तो उन्होंने हंसकर कहा था कि हम भी चाहते हैं कि ट्विटर पर उनकी फिल्म का भी बायकॉट हो ताकि कुछ तो लोकप्रियता मिले। इसी वजह से ट्विटर पर #BoycottDobaara हैशटैग भी खूब ट्रेंड हो रहा है।
इस सबके बीच कुछ लोगों ने सिनेमाघरों के अंदर से जो झलकियां शेयर की हैं, वो चौंकाने वाली हैं। इन ट्वीट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म देखने वाले सिनेमाघरों से नदारद हैं।
तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ स्पैनिश फिल्म ‘मिराज’ की आधिकारिक रीमेक है, जिसे एक पावर पैक्ड सस्पेंस-थ्रिलर टाइम ट्रेवल फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में तापसी पन्नू के अलावा पावेल गुलाटी, राहुल भट्ट, स्वासता चटर्जी, नासर, हिमांशी चौधरी चौधरी, निधि सिंह जैसे कलाकार हैं। कहानी थोड़ी जटिल है, वो इसलिए कि ये टाइम ट्रैवल पर आधारित फिल्म है, जहां कहानी और किरदार 1990 और 2021 के बीच झूलती है।
-up18news/pnn
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.