नई दिल्ली। एनटीए ने अलग-अलग कोर्स के लिए जुलाई में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर उपलब्ध है।
दरअसल शिक्षा मंत्रालय ने 09 जुलाई, 2017 से बड़े पैमाने पर ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) की पेशकश के लिए एक मंच लॉन्च किया था. जिसे स्वयं (स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स) के रूप में जाना जाता है. एनसीईआरटी 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए 11 विषय क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा प्रणाली के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम चला रहा है.
स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) के तहत होने वाली अलग-अलग कोर्स की परीक्षा के लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जुलाई सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध है. SWAYAM परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 21 और 22 फरवरी, 2022 को आयोजित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रमाणन के लिए जारी किया गया है.
एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. वे हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद ले सकते हैं. उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि स्वयं (SWAYAM) जुलाई एडमिट कार्ड 2021 डाक द्वारा नहीं भेजा जाएगा और इसे आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा.
कैंडिडेट्स को स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (SWAYAM) की आधिकारिक वेबसाइट swayam.nta.ac.in पर जाना होगा. होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘स्वयं के लिए लॉगिन- जुलाई 2021 सेमेस्टर पंजीकरण’. अपना ईमेल आईडी दर्ज करें और लॉगिन करने के लिए ओटीपी जनरेट करें. आपका SWAYAM जुलाई एडमिट कार्ड 2021 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. भविष्य के लिए इसकी एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
एडमिट कार्ड डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इन बातों का खास ख्याल
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SWAYAM जुलाई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद दी गई सभी जानकारी को ध्यान से देखें. किसी भी तरह की गलती होने पर एनटीए को हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर रिपोर्ट करना होगा या एनटीए को [email protected] पर मेल कर सकते हैं. ये परीक्षा 22 फरवरी से शुरुआत होगी. एग्जाम सेंटर समय से पहुंचें, साथ ही एडमिट कार्ड ले जाना न भूलें. परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी भी ले जाएं.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.