हिंडनबर्ग रिसर्च की जांच के लिए दायर याचिका पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

National

याचिकाकर्ताओं की मांग है कि अदानी समूह की कंपनियों के कामकाज पर आई हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में करवाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाए.

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अदानी समूह के कामकाज पर कई तरह के सवाल उठाए हैं और आरोप लगाए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार याचिका दायर करने वाले वकील विशाल तिवारी ने चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच के सामने इस मामले में सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की थी.

इस बेंच में चीफ़ जस्टिस के अलावा जस्टिस पीएस नरसिम्हा, जस्टिस जेबी पार्दीवाला भी शामिल थे.

एडवोकेट विशाल तिवारी ने बेंच को बताया कि इसी मुद्दे पर एक अन्य याचिका को 10 फरवरी को सुनवाई के लिए लिस्ट किया गया है.

उन्होंने कहा, “ऐसी ही एक याचिका पर कल सुनवाई होने जा रही है.”

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मामले पर शुक्रवार को ही सुनवाई हो सकती है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “ठीक है.”

Compiled: up18 News