दूरसंचार विभाग (DoT) की टेलिकॉम और स्मार्टफोन कंपनियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में भारत में 5G रोलआउट में देरी का मुद्दे पर चर्चा हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि भारत सरकार ने 5G सर्विस में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। सरकार ने खासतौर पर स्मार्टफोन कंपनियों को अल्टीमटेम दिया है कि वो 3 माह में भीतर सभी 5G स्मार्टफोन में जरूरी 5G सॉफ्टवेयर अपडेट दे दें, वरना टेलिकॉम कंपनियों को अंजाम भुगतना पड़ सकता है।
5G सॉफ्टवेयर अपडेट में हो रही देरी
बता दें कि स्मार्टफोन कंपनियां पिछले 2 साल से 5G स्मार्टफोन की बिक्री कर रही है। ऐसे में 5G स्मार्टफोन ग्राहकों को उम्मीद थी कि जैसे भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा, वो सबसे पहले 5G सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जहां टेलिकॉम कंपनियां और सरकार पिछले एक साल से 5G रोलआउट करने की दिशा में का कर रही थी। लेकिन स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चिरिंग कंपनियों का पूरा ध्यान 5G स्मार्टफोन बेचने पर था। लेकिन उनकी तरफ से फोन में 5G सॉफ्टवेयर अपडेट देने पर कोई काम नहीं किया गया। ऐसे जब एयरटेल और जियो की तरफ से देश में 5G नेटवर्क को रोलआउट कर दिया गया है, तो भारत में बिकने वाले 5G स्मार्टफोन में 5G नहीं चल रहा है। हालांकि स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों की तरफ से दिसंबर से पहले सभी स्मार्टफोन में 5G सॉफ्टवेयर रोलआउट करने का दावा किया जा रहा है।
दिसंबर तक सभी स्मार्टफोन में मिल जाएगा 5G अपडेट
सरकार के साथ बैठक में एपल ने कहा कि उसकी तरफ से दिसंबर तक iPhone 12, 13 और 14 के लिए 5G सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर दिया जाएगा। जबकि सैमसंग ने कहा कि वो नवंबर तक सभी 5G स्मार्टफोन में 5G सॉफ्टवेयर अपडेट जारी कर देगी। बता दें कि भारत में करीब 750 मिलियन मोबाइल फोन यूजर्स हैं। इसमें से करीब 100 मिलियन 5G फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन हैं। लेकिन 350 मिलियन से ज्याादा यूजर्स मात्र 3G और 4G कम्पैटिबल हैं।
-एजेंसी