स्वामी चक्रपाणि की श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट संबंधी याचिका सुनने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

National

राम जन्मभूमि ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की देखरेख कर रहा है. चीफ़ जस्टिस डॉक्टर धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने चक्रपाणि को अपनी बात ट्रस्ट के समक्ष रखने का निर्देश दिया.
स्वामी चक्रपाणि की याचिका पर सुनवाई करने से इंकार करते हुए कहा कि चीफ़ जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, “हम इस याचिका पर यहां सुनवाई नहीं करने जा रहे हैं. हमें माफ करें. जो दिल में आए, वो करें.”

खुद को संत कहने वाले स्वामी चक्रपाणि ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ये मांग की थी कि अदालत उन्हें ट्रस्ट में शामिल किए जाने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देश जारी करे.

Compiled: up18 News