बीबीसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की

National

भारत की सर्वोच्च अदालत ने कहा कि सेंसरशिप नहीं लगाया जा सकता है.जस्टिस संजीव खन्ना और एमएम सुंद्रेश की बेंच ने कहा कि ये याचिका मिसकंसीव्ड (ग़लत समझा गया) है और कोर्ट संसेरशिप नहीं लगा सकती.

गौरतलब है कि बीते माह बीबीसी ने डॉक्युमेंट्री ‘द मोदी क्वेश्चन’ के दो एपिसोड प्रसारित किए थे. हालांकि ये डॉक्युमेंट्री भारत में प्रसारित नहीं हुई लेकिन इंटरनेट से भी इसे हटा दिया गया.

कई विश्वविद्यालयों में इसकी स्क्रीनिंग को लेकर हंगामा हुआ और पुलिस ने स्क्रीनिंग रोक दी.

Compiled: up18 News