सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा, आज ही सीबीआई के हवाले करना होगा शाहजहां शेख

National

कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी. इसके अलावा कोर्ट ने मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख को भी सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले को भी कायम रखा है.

सीबीआई की एक टीम शाहजहां को हिरासत में लेने के लिए सीआईडी मुख्यालय पहुंची थी लेकिन पुलिस ने मामला विचाराधीन होने का हवाला देकर उसे सौंपने से इंकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बुधवार को ही शाहजहां शेख को सीबीआई के हाथों में सौंपना होगा.

-एजेंसी