दिल्ली के आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल में उन्हें वीवीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का आरोप लगाया गया है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया को वीवीवीआईपी वार्ड में रखा गया है, जहां उन्हें सभी सेवाएं दी जा रही हैं। उसका कहना है कि इस वार्ड में हाई प्रोफाइल/वीआईपी कैदियों को रखा जाता था। उसने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और आप पर सिसोदियो की जान को खतरे की झूठी खबरें फैलाने का आरोप भी लगाया है।
वुडेन फ्लोरिंग, घूमने के लिए गार्डन और एक्सक्लूसिव सुविधाओं से लैस है वार्ड नंबर 9
उसने कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ की 1 नंबर जेल के 9 नंबर वार्ड में रखा गया है, जो कि एक वीवीआईपी वार्ड है और इसमें हाई प्रोफाइल/वीआईपी कैदियों को रखा जाता है। उसने कहा कि 20,000 स्कैवेयर फीट में बने इस वार्ड में सिर्फ 5 सेल हैं। सुकेश ने यह भी बताया कि इस वार्ड की वुडेन फ्लोरिंग है और वॉक करने के लिए एक गार्डन भी है। उसका कहना है कि यह वार्ड सभी एक्सक्लूसिव सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, इसमें बैडमिंटन कोर्ट और डाइनिंग एरिया भी है।
एलजी से की जांच की मांग
उसने कहा कि इस वार्ड में अभी तक वीआईपी कैदियों को रखा जाता था। सहारा के सुब्रतो राय, कलमाड़ी, अमर सिंह, ए राजा और यूनिटेक के संजय चंद्रा हैं, जिन्हें इस वार्ड में रखा गया था। सुकेश ने कहा कि साल 2017/2018 में उसको भी आप नेता सत्येंद्र जैन के निर्देश पर इस वार्ड में रखा गया था। उसने आरोप लगाया कि सिर्फ कुछ पुराने कैदियों और सेवादारों को मनीष सिसोदिया के आराम के लिए इस वार्ड में रखा गया है। उसने एलजी से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जांच की मांग की है।
उसने कहा, “मैं न्याय के लिए आपके तत्काल हस्तक्षेप के लिए विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं। आपसे अनुरोध है कि सिसोदिया को वर्तमान में दी गई वीवीवीआईपी सुविधाओं की तत्काल जांच शुरू करें… और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करें …” उसने एलजी से उसे सुरक्षा मुहैया कराने का भी आग्रह किया है। वह इस समय मंडोली जेल में बंद है। उसका आरोप है कि जेल प्रशासन के कुछ अधिकारी सत्येंद्र जैन के इशारे पर उसे परेशान करते हैं।
सुकेश की सेल से मिले थे लग्जरी आइटम
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंडोली जेल में बंद है। कुछ दिन पहले उसकी सेल की छापेमारी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया कि प्रशासन को उसकी सेल से डेढ़ लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार की दो जींस समेत कई लग्जरी आइटम बरामद हुए थे। इस वीडियो में वह फूट-फूट कर रोता हुआ भी नजर आया था।
Compiled: up18 News