एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक डॉ. घनश्याम कोलांबे ने 23 जनवरी 2023 को फोर सीजन्स होटल, मुंबई में 9वें बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स 2023 का भव्य आयोजन किया। एम्पॉवर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट और डॉक्टरेट डिग्री अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने संयुक्त रूप से बिजनेस आइकॉन अवार्ड्स का सफल आयोजन किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री दीपक केसरकर (शिक्षा मंत्री) पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, डॉ. दलजीत कौर, डॉक्टर मधु कृषण अमेरिकी यूनिवर्सिटी यूएसए), पद्मश्री डॉ.रमाकांत देशपांडे, अंकिता पाटिल ठाकरे, रूपाली ताई चाकणकर, महामहिम ह्युंडो होंग (काउंसल, कोरिया,डॉ. अमजद खान,साध्वी मृदुला दीदी, डॉ. तुषार कांति,एडवोकेट आरिफ खान,डॉ दिव्या प्रभात,श्री अशफाक हुसैन मंसूरी,अविष्कार कोलम्बे, संतोष हंकारे, राजेश वारनकर, समीर परब
-up18news/pnn
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.