बॉलीवुड के दिन आजकल अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक तरफ तो धड़ाधड़ बॉलीवुड फिल्में फ्लॉप हो रही हैं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट की मांग से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स परेशान हैं। इस बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार की लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। अब उनकी आने वाली फिल्म ‘राम सेतु’ रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है।
क्यों भड़के हुए हैं सुब्रमण्यन स्वामी?
बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी इस बॉलीवुड फिल्म पर भड़के हुए हैं। दरअसल फिल्म ‘राम सेतु’ के एक पोस्टर में सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका पर दिए सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की कॉपी का इस्तेमाल किया गया है। इसी पर बीजेपी नेता भड़के हुए हैं। स्वामी ने पहले अक्षय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की धमकी दी थी। अब उन्होंने अपने वकील के जरिए अक्षय सहित फिल्म से जुड़े 8 अन्य लोगों को लीगल नोटिस भेज दिया है।
स्वामी ने किया है ट्वीट
अपने एक हालिया ट्वीट में Subramanian Swamy ने लिखा, ‘मुंबई के सिनेमा वालों को झूठ और गलत तरीके से चीजें दिखाने की आदत है इसलिए इन्हें इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की जानकारी देने के लिए मैंने वकील सत्य सभरवाल के जरिए अक्षय कुमार और राम सेतु से जुड़े 8 लोगों के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।’
किस बारे में है फिल्म?
बता दें कि फिल्म Ram Setu में अक्षय कुमार ने एक पुरातत्ववेत्ता यानी आर्कियोलॉजिस्ट की भूमिका निभाई है जो इस बात की जांच कर रहा है कि राम सेतु प्राकृतिक है या मानव निर्मित। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलिन फर्नांडिस और नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह 24 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.