आगरा: सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग द्वारा “शरीर की संरचना” पर आधारित एक मॉडल निर्माण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. अंशु गुप्ता ने किया।
प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्रों ने मानव शरीर की संरचना, अंगों की बनावट तथा शारीरिक कार्यप्रणाली को सजीव रूप में प्रस्तुत करने हेतु रचनात्मक व वैज्ञानिक मॉडल तैयार किए। छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने नवाचारी विचारों व कौशल से अद्भुत कार्य प्रदर्शित किए।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता उपस्थित रहे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के मॉडल का बारीकी से अवलोकन किया और गहराई से प्रश्न पूछ कर उनकी समझ को परखा। प्राचार्य महोदय ने रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण तथा प्रस्तुति कौशल के दृष्टिगत सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की और उन्हें इस प्रकार के आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
डॉ. अंशु गुप्ता (विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी) ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं चिकित्साशास्त्र अध्ययन में रुचि बढ़ाने, अवधारणाओं को सुदृढ़ करने तथा टीम वर्क एवं क्रिएटिविटी का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे प्रयोगात्मक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे, जो विद्यार्थियों में सीखने की उत्सुकता बढ़ायेंगे ।
डॉ रेनू अग्रवाल ,डॉक्टर कामना सिंह और डॉ दिव्या श्रीवास्तव ने छात्रों के मॉडल को जज किया ।
उपस्थित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने इस वैज्ञानिक पहल की सराहना की। कॉलेज प्रशासन आश्वस्त है कि इस प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम भविष्य के चिकित्सकों को बेहतर अनुसंधान व व्यावहारिक शिक्षा की दिशा में प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर डॉ प्रदीप, डॉ अंजलि, डॉ विभु दीप, डॉ ऋचा सिंह डॉ गरिमा, डॉ प्रीति भारद्वाज आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी