आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही बीएड परीक्षा में प्रवेश पत्र की समस्या को लेकर आरबीएस कालेज में शनिवार को छात्रों ने हंगामा किया। गुस्साए छात्र विधायक डा. धर्मपाल के घर पहुंचे। छात्रों ने अपने साथ जालसाजी का आरोप लगाया।
बीएड की परीक्षा 23 सितंबर से शुरू हुई है। दो पालियों में हो रही परीक्षा में शुरू से ही फीस और प्रवेश पत्र को लेकर दिक्कत रही है। कालेजों ने फीस जमा नहीं कराई जिस वजह से अंतिम समय तक छात्रों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हो पाए। पहले दिन भी लगभग 400 छात्रों को प्रोविजनल प्रवेश पत्र दिए गए थे, क्योंकि उनकी फीस बैंक से क्लीयर नहीं हो पाई थी।
शनिवार को आरबीएस कालेज में पहली पाली में परीक्षा से पहले चैकिंग में बीएड द्वितीय वर्ष के लगभग 100 छात्रों के पास प्रवेश पत्र नहीं मिले। कालेज प्रशासन ने उन छात्रों को प्रवेश नहीं दिया। इसे लेकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। गुस्से में छात्र विधायक डा. धर्मपाल के घर पहुंच गए।
डा. धर्मपाल ने बताया कि मेरे पास जौनपुर के छात्र आए थे, जिन्होंने कागारौल के रघुराम महाविद्यालय में प्रवेश लिया था। छात्र फीस भरते रहे। परीक्षा कार्यक्रम जारी होने पर कालेज की तरफ से छात्रों को सूचना दी गई कि कालेज पहुंचें, वहीं प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। छात्र कालेज पहुंचे, वहां एक व्यक्ति उन्हें मिला और पांच-पांच हजार रुपये और मांगे। छात्रों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और मेरे पास ले आए। एसएसपी को सूचना दी गई, उस व्यक्ति को थाना हरीपर्वत से पुलिस ले गई।