बैंक डूबने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई: जो बाइडन

INTERNATIONAL

जो बाइडन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इस गड़बड़ी के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बड़े बैंकों की निगरानी और रेगुलेशन को भी मजबूत किया जाएगा ताकि फिर ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि अमेरिकी लोग और अमेरिकी बिजनेस जगत को हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनकी बैंकों में जमा रकम सुरक्षित है और उन्हें जब भी इसकी जरूरत होगी, वह इसे निकाल सकते हैं।’

अमेरिका की वित्तीय संस्थाओं और वित्त विभाग ने भी एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि लोगों का बैंकों में जमा पैसा सुरक्षित है और वह उसे निकाल सकते हैं। अमेरिका के फेडरल रिजर्व विभाग ने एलान किया है कि वह बैंकों की मदद के लिए अतिरिक्त फंडिंग करेंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। देश के बैंकिंग सिस्टम में लोगों का विश्वास बनाए रखने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत रखने के लिए यह कदम उठाए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी वित्तमंत्री जेनेट येलेन ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि अमेरिकी सरकार सिलिकॉन वैली बैंक को संकट से निकालने के लिए किसी तरह के पैकेज का एलान नहीं करेगी। सरकार बस बैंकों के खाताधारकों के पैसे वापस दिलाने में मदद कर रही है।
बता दें कि सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने से अमेरिका समेत दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं को झटका लग सकता है।

एसवीबी बैंक ज्यादातर टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स और कंपनियों को बैंकिंग सुविधाएं देता है। जिनमें इंडस्ट्री के बड़े ब्रांड भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टेक कंपनियों को कैश की जरूरत पड़ी तो उन्होंने एसवीबी बैंक से पैसे निकालने शुरू कर दिए। इससे एसवीबी बैंक को नुकसान हुआ। बैंक ने इस नुकसान की भरपाई के लिए बॉन्ड्स बेचे लेकिन इससे बैंक और परेशानियों में घिर गया।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.