एग्जिट पोल और GDP के आंकड़े देख शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

Business

दोनों ही आंकड़ों का शेयर बाजार ने खुलकर स्वागत किया और शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 20250 अंकों के पार पहुंचकर लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स लाइफ टाइम हाई से 400 से 500 अंक की पीछे है. इसका मतलब है कि दोनों ही सूचकांक रिकॉर्ड हाई पर खड़े हुए हैं.

रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 67,526.08 अंकों पर पहुंच गया. वैसे सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर सेंसेक्स 507.67 अंकों की तेजी के साथ 67,496.11 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स का लाइफ टाईम हाई 67,927 अंक है जो इसने 15 सितंबर को बनाया है.

जानकारों की मानें तो सेंसेक्स जल्द ही इस लेवल को तोड़ते हुए 68 हजार अंकों के लेवल पर पहुंच सकता है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 138.25 अंकों की तेजी के साथ 20,271.40 पर कारोबार कर रहा है. जो कारोबारी सत्र के दौरान 20,281 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया था. वैसे आज निफ्टी 20,194.10 अंकों के साथ ओपन हुआ था.

– एजेंसी