भारत में Starlink के प्लान हुए जारी: 8600 रुपये से शुरुआत, हार्डवेयर के लिए चुकाने होंगे 34 हजार रुपये

Business

नई दिल्ली। लंबे इंतजार और अटकलों के बाद एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink ने आखिरकार भारत में अपने प्लान्स का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए कीमतों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जिससे यूजर्स को अब प्लान और लागत को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल रही है।

प्लान की कीमत 8600 रुपये से शुरू

Starlink India वेबसाइट के अनुसार रेजिडेंशियल यूजर्स के लिए इंटरनेट प्लान ₹8,600 प्रति माह से शुरू होता है। इसके अलावा सर्विस को चलाने के लिए जरूरी हार्डवेयर किट की कीमत 34,000 रुपये अलग से देनी होगी।

खुद सेटअप करें और तुरंत चलाएं

किट खरीदने के बाद यूजर इसे खुद सेटअप कर सकता है। कंपनी का कहना है कि इंस्टॉलेशन के तुरंत बाद इंटरनेट काम करना शुरू कर देगा। साथ ही 30 दिन का ट्रायल पीरियड भी दिया जा रहा है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

99.9% अपटाइम का दावा

स्टारलिंक का दावा है कि उसकी इंटरनेट सर्विस 99.9% अपटाइम के साथ आएगी और नेटवर्क डिसरप्शन लगभग न के बराबर होगा। चूंकि यह सर्विस सैटेलाइट-आधारित है, इसलिए इसे देश के किसी भी कोने में उपयोग किया जा सकता है। हालांकि फिलहाल इसकी उपलब्धता काफी सीमित है।

लोकेशन के हिसाब से प्लान और ऑफर

Starlink India की वेबसाइट पर यूजर्स अपने पिन कोड डालकर प्लान्स और उनकी उपलब्धता चेक कर सकते हैं। लोकेशन के अनुसार अलग-अलग कीमतें और प्रोमोशनल ऑफर्स दिखाए जा रहे हैं।

रिज़िडेंशियल के अलावा अन्य प्लान भी उपलब्ध

कंपनी रेजिडेंशियल प्लान के अलावा कई अन्य प्लान भी ऑफर करती है। इनमें Starlink Roam भी शामिल है, जिसके जरिए एंटेना किट को अपने साथ कहीं भी ले जाया जा सकता है। दूसरे देशों में इसे कार पर भी माउंट करने की सुविधा मिलती है। भारत में कौन-कौन सी सर्विस आधिकारिक रूप से उपलब्ध होगी, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है।

अभी अधिकतर लोकेशनों पर सर्विस नहीं

पिन कोड डालकर उपलब्धता जाँचने पर ज्यादातर लोकेशनों पर सर्विस उपलब्ध नहीं बताई जा रही है। यूजर्स अपना ईमेल डालकर नोटिफिकेशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। सर्विस शुरू होते ही Starlink की ओर से जानकारी भेज दी जाएगी।

साभार मीडिया रिपोर्ट्स